उत्तर प्रदेश न्यूज21
औरैया। रिजर्व पुलिस लाइन औरैया उपनिरीक्षक अमित सिंह राठौर गत 18 मई की शाम करीब पौने 8 बजे सुभाष चौराहा पर नितिन शुक्ला पुत्र अवधेश शुक्ला निवासी ब्लॉक नंबर 1 पुरानी कलेक्ट्रेट कांशीराम कॉलोनी वदनपुर के द्वारा बिना मास्क लगाए लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने व टोकने पर एपीएन न्यूज़ चैनल का संवाददाता बताकर अभद्रता करने तथा धमकी देने व कार्य सरकार में बाधा डालने के अलावा फर्जी पत्रकार का परिचय पत्र दिखाकर धोखा देने के आरोप में विभिन्न धाराओं के अलावा धोखाधड़ी की धारा में मामले की एफआईआर कोतवाली में दर्ज कराई है। आपको बताते चलें कि यह मुकदमा तब लिखा गया है जब सूचना विभाग , डीएम व एसपी से जानकारी ली गई तो पता चला कि इनका कोई संपादक द्वारा निर्गत किया हुआ नियुक्ति पत्र नहीं है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know