रिपोर्टर- राज कुमार त्रिपाठी /उत्तर प्रदेश न्यूज़21/ कानपुर देहात
कोतवाली रसूलाबाद के बन्दरहा गांव में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब सुबह मक्का के खेत के पास नीम के पेड़ की डाल पर हल्का पतला लोहे का तार लटक रहा था जिस पर संदिग्ध परिस्थियों में 24 वर्सीय युवक फाँसी लगा वहीं नीचे पुलिस को पड़ा मिला
प्रार्थी राम बाबू ने बताया कि कल 3 बजे मृतक आशीष 24वर्स घर से निकला था साम तक वापस नहीं आया तो उसका बड़ा भाई अजीत उसको खोजने निकले देर रात तक उसकी खोजबीन होती रही लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला सुबह जब मृतक आशीष का पिता गाँव के बाहर अपनी मक्का का खेत देखने गया तो वहीं उसका पुत्र लोहे के तार के सहारे लटक रहा था आनन फानन में बूढ़े बाप ने जैसे तैसे उतारा और गाँव अपने घर खबर भेजी मौत की सूचना मिलते ही गाँव मे हड़कम्प मच गया बूढ़ी माँ राम कुमारी रोते हुए अपने पुत्र की हत्या किए जाने की आशंका कर रही थी मृतक जिस नीम के पेड़ के पास पाया गया वहाँ पुलिस को देसी शराब के कई खाली पौआ पाए गए वहीं ग्रामीण कुछ भी बोलने से बचते नजर आए पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know