लॉकडॉन के चलते घर का खर्च चलाने में हो रही थी परेशानी
धर्मेन्द्र यादव/उत्तर प्रदेश न्यूज़21/कंचौसी(औरैया)
कंचौसी रेलवे फाटक पर मंगलवार की सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर 42 वर्षीया विवाहिता कुन्ती देवी पत्नी सुरेश पाल ने लाक डाउन के चलते पारिवार की आर्थिक तंगी से क्षुब्ध होकर ट्रेन से कटकर जान दे दी। हादसे के बाद से मृतका के पति एक लड़की और दो लड़के स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है । फफूंद जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
कंचौसी बाजार निवासिनी कुंती देवी कई दिनों से घर का खर्च ना चलने से कई दिनों से परेशान थी ।पति सुरेश पाल मेहनत मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करता है। हालांकि आर्थिक तंगी की वजह से दंपती में अक्सर परेशान रहते थे ।परिवार की माली हालत खराब होने से क्षुब्ध होकर कुंती देवी ने मंगलवार की सुबह रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और कस्बे में हड़कंप मच गया। घटनास्थल फफूंद जीआरपी के अंतर्गत होने से जीआरपी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अपने साथ ले गई।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know