Top News

औरैया जनपद के कस्बा अछल्दा में धड़ल्ले से चल रही प्रतिबंधित दुकानें


उत्तर प्रदेश न्यूज -21/ नवनीत गुप्ता/ 
 औरैया: कस्बा दिबियापुर,विधूना, अछल्दा आदि जगहों में धड़ल्ले से प्रतिबंधित गुटखा पान मसाला, जनपद इटावा के भर्थना कस्बा समेत अन्य जिलों से ब्रांडेड कम्पनियों की हु ब हु कॉपी का लोकल गुटखा पान मसाला बड़े स्तर पर आने से विक्री की जा रही है। उक्त मसाला शरीर के लिए बहुत ही हानिकारक है।बड़े दुकानदार रातों रात लखपति बनने का सपना सजोए हुए है। कस्बे में ग्रामीण अंचलों से आने वाले छोटे दुकानदार माल गावों में ले जा रहे है।बताया जा रहा है,कि भर्थना के पास स्थित एक गाँव में बड़े स्तर पर डुप्लीकेट मसाला का कारोबार चल रहा है।कई बाहरी जनपदों से  खाने पीने वाले आने वाले दैनिक  सामानों की आपूर्ति  वाहनों से आ रही है। उसी बोरियों के अंदर नीचे दबाकर माल आ रहा है। पिकप, गाड़ियों,लोडर आदि वाहनों में भूसा भरकर ले जाते और उसी में प्रतिबंधित गुटखा,तम्बाकू चूना युक्ति तम्बाकू मसाला बडे स्तर पर आ-जा रही है। इस समय जर्दा युक्त तम्बाकू कई प्रकार की बाजारों में आ चुकी है।उसकी काला बाजारी चोरी छिपे से हो रही है।5 रुपए वाली खाने वाली तम्बाकू की पुड़िया थोक में 10 रुपए में मिल रही है।वही अछल्दा,दिबियापुर,विधूना। इत्यादि कस्वो में कई स्थानों पर मैनपुरी तम्बाकू बनबाने का कारोबार धड़ल्ले से पनप रहा है।क्या जिला प्रशासन कुछ कर सकेगा या फिर सब चलता रहेगा।इसी तरह औरैया शहर,फंफूद,दिवियापुर, अटसू,अजीतमल, विधूना,बाबरपुर,एरवाकटरा आदि कस्बों में यह कारोबार बड़े स्तर पर चल रहा है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने