उत्तर प्रदेश न्यूज़21
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस हफ्ते दो बार अपने देश के वैज्ञानिकों और डॉक्टरों के खिलाफ बोल चुके हैं. एक बार एक स्टडी को लेकर उन्होंने कहा कि यह ट्रंप के दुश्मनों का काम है. दूसरी बार उन्होंने कहा कि ये राजनीति से प्रेरित कार्य है. अब देश के कई बड़े वैज्ञानिकों और डॉक्टरों की सलाह को खारिज करते हुए ट्रंप लॉकडाउन हटाना चाहते हैं. देश में फिर से सबकुछ खोलना चाहते हैं. जबकि, वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसा करना जल्दबाजी होगी. इससे कोरोना के संक्रमण को रोकने में दिक्कत आएगी.
डोनाल्ड ट्रंप ने इस हफ्ते दो बार कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिकों की बात बेसिर पैर की है. उनकी बातों में कोई सबूत नहीं है. वैज्ञानिकों की बातें राजनीति से प्रेरित हैं. क्योंकि ये लोग चाहते हैं कि देश लॉकडाउन से मुक्त न हो. कोरोना की वजह से लगाए गए प्रतिबंध न हटाए जाएं.
इससे पहले जब नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (hydroxychloroquine) दवा के बारे में चेतावनी दी थी, तब ट्रंप ने कहा था कि उनके विरोधी इस दवा के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं. जबकि, ट्रंप और उनके कई वरिष्ठ साथी इस दवा के प्रमोशन में लगे थे. ट्रंप तो आज भी ये दवा रोज खा रहे हैं. इसका खुलासा भी उन्होंने खुद किया था।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know