Top News

दिनदहाड़े बकरा चुराकर भाग रहे चोरों को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने धर दबोचा!

            राज त्रिपाठी उत्तर प्रदेश न्यूज21
जनपद कानपुर देहात :-तहसील रसूलाबाद कोतवाली रसूलाबाद के भारामऊ रामपुर निवासी रियाज ने बताया की समय करीब चार बजे  बकरियों को चरा रहा था सड़क किनारे उसी समय लहरापुर से होते हुए रसूलाबाद की तरफ जा रहे थे तभी तीन लोग वाईक डिस्कवर पर सवार तीन नवयुवक उतर कर लघुसनका करने लगे इतने में मौका पाकर काले रंग के बकरे को पकड़ कर
बाइक से रसूलाबाद की तरफ भाग निकले बकरा चोरी देख वह चिल्लाया  तभी लहरा पुर से आ रही एक कार सवार युवक को रोक कर सारी घटना से अवगत कराया कार सवार युवक ने  बकरा चोरी कर लिए जा रहे युवकों का पीछा किया  बकरा चोर युवकों ने अपने आप को घिरता देख पाल नगर को रास्ता बदलते हुए भागे और वह समझ ही नहीं पाए तभी कार सवार युवक फैजान ने पुलिस रसूलाबाद को सूचना करने के बाद कुछ अन्य ग्रामीणों को भी सूचना दे दी जिससे वह गहलू रोड पठान बाग के पास धर दबोचे गए जिनके पास से एक बकरा
बरामद हुआ दरोगा उमेश शर्मा ने पकड़े गए दो चोरों से पूछताछ की तो पकड़े गए चोरों ने अपने नाम महेंन्द्र पुत्र कुंवर सिंह मंजीत पुत्र घसी टे पिंटू पुत्र बदन सिंह गिहार  तुलसी नगर रसूलाबाद बताया जिनको हवालात में डाल दिया गया वहीं पुलिस ने बताया की अभी और पूछताछ की जाएगी इसके साथ ही विधिक कार्रवाई कर उनको जेल भेजा जाएगा

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने