ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी जालौन
जनपद जालौन में कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों को अलग अलग तरीके से दान करते हुए देखा जा रहा है ।आज ग्राम पंचायत अतरछला के गांव जगतपुरा अहीर में सहायक
अध्यापक शैलेंद्र कुमार निरंजन ने कोटेदार के यहां राशन लेने आए हुए लोगों को अपने जन्मदिन के मौके पर साबुन और मास्क तथा बिस्कुट देकर सहयोग किया है।तथा कोटेदार प्रतिनिधि रोहित सिंह ने आज सभी राशन धारकों को क्रमबद्ध तरीके से 1 मीटर की दूरी पर लगाकर कर राशन दिया और सभी लोगों से निवेदन किया कि राशन लेने से पहले अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोएं उसके बाद अपने मुंह को ढक कर राशन की दुकान पर अंगूठा लगाने आए तथा लोगों को राशन देने के साथ-साथ एक एक साबुन भी दिया जिससे वह अपने घर जाकर अपने हाथों को धुलकर इस बीमारी से बच सकें।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know