भूसा भरने को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे
धर्मेंन्द्र यादव कंचौसी/औरैया
दिबियापुर थाना क्षेत्र के भुनियापुर गांव में भूसा भरने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। इस मामले में दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति है। पुलिस को मामले की अभीतक तक तहरीर नही दी गई है।
भुनियापुर निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र केदार सिंह कुछ दिनों पहले गोविंद सिंह पुत्र लाल सिंह का भूसा खेतो से भरवाकर घर पहुचाया था ।आज राजेन्द्र सिंह ने गोविंद से उसका भूसा भरवाने के लिए कहा तो नशे में धुत गोविंद ने राजेंद्र के ऊपर लाठी डंडे से हमला बोल दिया बीच मे बचाने आये राजेन्द्र सिंह के पुत्र सौरभ को लाठी से मारकर घायल कर दिया ।गोविंद वर्तमान में कानपुर में होमगार्ड के पद पर तैनात है जोकि कल ड्यूटी करके गांव आया था।जमकर लाठी डंडे में दोनों पक्ष घायल हो गए हैं। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना कंचौसी चौकी पुलिस को दे दी।
सूचना मिलने पर कंचौसी चौकी इंचार्ज रामप्रकाश मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए । पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत किया। चौकी इंचार्ज ने 112 से दोनों घायल पक्षों को थाना भेज दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know