Top News

सोनू सूद की मूर्ती की तैयार ,एक्टर बोले गरीबों की मदद करो

उत्तर प्रदेश न्यूज़21
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का नेशनल लॉकडाउन जैसे कठिन दौर के बीच एक बेहद संवेदनशील और मानवीय चेहरा सामने आया है. कोरोना वायरस महामारी के चलते लगे इस लॉकडाउन से देश के गरीबों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन सोनू सूद ने लगातार इन प्रवासी मजदूरों, कोरोना वॉरियर्स, डॉक्टर्स की मदद की है जिसके बाद से ही सोनू सूद लोगों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने में कामयाब रहे हैं. इसी लोकप्रियता का आलम है कि उन्हें एक शख्स ने ट्विटर पर बताया कि वे सोनू सूद की मूर्ति बनवाना चाहते हैं जिस पर सोनू के जवाब से भी लोग काफी प्रभावित दिखे.
प्रफुल्ल कुमार नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा, बिहार का जिला सिवान जहां लोग आपकी मूर्ति बनवाने की तैयारी में हैं. सलाम सर, बहुत बहुत प्यार आपको. सोनू ने भी इसका जवाब देते हुए कहा भाई उस पैसे से किसी गरीब की मदद कर देना।
कई सितारों ने भी की सोनू सूद के प्रयासों की तारीफ गौरतलब है कि इससे पहले एक ट्विटर यूजर ने सोनू सूद के साथ मजाक भी किया था. इस यूजर ने ट्वीट कर सोनू से ठेके पर जाने के लिए मदद मांगी थी. यूजर ने लिखा, 'सोनू भाई मैं अपने घर में फंसा हूं. मुझे ठेके तक पहुंचा दो.' इस बात पर सोनू अपनी हंसी नहीं रोक पाए और उन्होंने जवाब दिया, 'भाई मैं ठेके से घर पहुंचा सकता हूं. जरूरत पड़े तो बोल देना.'
बता दें कि सोनू सूद के कोरोना काल में लगातार नेक कामों की तारीफ सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. तमाम यूजर्स ने ट्विटर पर सोनू सूद की सराहना करते हुए उन्हें मजदूरों की मदद करने के लिए दुआएं दी थीं. इसके साथ ही एक्टर्स रवि किशन और स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट कर सोनू को बधाई दी और उनके दयालु स्वाभाव की तारीफ की थी. सोनू सूद ने कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरुकता फैलाने के साथ-साथ अपना मुंबई के जुहू स्थित होटल मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स को दे दिया था. इसके अलावा वे लॉकडाउन के बाद से ही हजारों लोगों को भोजन भी करा चुके हैं।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने