Top News

ट्रकों को पास की जरूरत नहीं, देशभर में आने-जाने की छूट जानिए कारण

ट्रकों को पास की जरूरत नहीं, देशभर में आने-जाने की छूट

उत्तरप्रदेश न्यूज़21: ट्रक ऑपरेटरों को बड़ी राहत मिली है। अभी लॉकडाउन के कारण देशभर में जहां-तहां खड़े ट्रकों के आने-जाने पर छूट मिल गई है। राज्य सरकार के संबंधित विभागों से स्पष्ट कहा गया है कि ट्रकों के परिवहन के लिए विशेष पास की जरूरत नहीं है। ड्राइवरों का लाइसेंस ही मान्य होगा।लॉकडाउन के बाद कारोबार को
पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए सबसे जरूरी सड़क परिवहन को लेकर दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। कानपुर में ही करीब 30 हजार ट्रक हैं, जिसमें से 3500 सड़कों पर दौड़ रहे हैं। आरटीओ, स्टेट जीएसटी,सेंट्रल जीएसटी सहित सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं। ट्रकों को नहीं रोका जाएगा। एक ट्रक में दो ड्राइवर और एक हेल्पर मान्य होंगे। उनका ड्राइविंग लाइसेंस ही पास के रूप में माना जाएगा। खास बात ये है कि खाली ट्रक को भी नहीं रोका जाएगा। यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसो. के अध्यक्ष सतीश गांधी ने कहा कि ये फैसला अच्छा है। ट्रकों को सीज करने के भय से उन्हें कम उतारा जा रहा था। अब एक हफ्ते में कम से कम आठ हजार ट्रक सड़क पर दौड़ने लगेंगे। गांव या अपने घर चले गए ड्राइवरों को बुलाया जा रहा है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने