Top News

शिकार करने के चक्कर में अधेड़ ने गवा दी जान आगे देखें होता है क्या.....

संवाददाता- रोहित कुमार सविता /उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21/ 

मौरावां उन्नाव- ब्लॉक हिलौली क्षेत्र दृपालगंज लउवा सिंघम खेड़ा के निवासी श्याम रावत पुत्र रामआसरे शुक्रवार शाम गांव के लड़के पुन्यवासी के साथ दृपालगंज व सिंघन खेड़ा  मध्य साईं नदी के किनारे मछली पकड़ने हेतु गया था वही अचानक श्याम रावत को दौड़ा आ गया जिसके वजह से वह अपने आप में काबू  ना पा सका और नदी की चपेट में आ गया मृतक श्याम रावत उम्र 50 वर्ष नदी की चपेट में आकर देख उसका साथी पुन्यवासी   अचानक दहशत में आकर घर की ओर भागा लेकिन किसी को सूचना न मिली समय बीतने पर ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर गांव में दहशत का माहौल बन गया वही ग्रामीणों द्वारा 112 डालकर प्रशासन को सूचित किया गया मौके पर रात्रि 9:00 बजे मौरावा थाना एस आई जय नारायण मिश्र व हेड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार ने मामले को देख थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर जा पहुंचे लेकिन रात में शव को गोताखोरों द्वारा ढूंढना मुश्किल था तभी सुबह मौके पर पहुंचकर थाना मौरावा प्रभारी राजेंद्र सिंह ने शव को गोताखोरों से निकलवा मामले की छानबीन करके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल उन्नाव भेजा गया ।मृतक की पत्नी ने अपनी तीनो  लड़कियों की शादी करने के डेढ़ वर्ष बाद उनकी मृत्यु हो गई मौजूद हालत में एक लड़का अकाश उम्र 14 वर्ष है जो कि अकेला बचा हुआ था।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने