गैस रिसाव से लगी सिलेंडर में आग गृहस्थी का सामान हुआ खाक।

 ब्यूरो चीफ :-सौरभ त्यागी उत्तर प्रदेश न्यूज21
जालौन:- मामला जालौन जनपद के कुठौंद थाना अंतर्गत ग्राम बरियापुर का है जहां पर खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में रिसाव हो गया जिसके चलते गैस चूल्हे से रेगुलेटर में आग लग गई । जब तक घर वाले कुछ समझ पाते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया  ।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाश पुत्र श्री राम परिहार के घर शाम के समय गैस सिलेंडर से खाना बन रहा था ।तभी अचानक रेगुलेटर से रिसाव होने लगा जिसके चलते आग लग गई और घर का रखा हुआ सामान  गृहस्थी की चीजें जल गई ।आसपास से पहुंचे ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद सिलेंडर पर भीगा हुआ कंबल लपेट कर आग पर काबू पाया बताया जा रहा है कि वक्त रहते यदि आग ना बुझती तो बड़ा हादसा हो सकता था फिलहाल में कैलाश को नुकसान तो हुआ है लेकिन गांव में एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई। मौके पर पहुंची डायल 112 ने मामले को देखते हुए परिवार को सांत्वना दी है कि जो भी प्रशासन से मदद होगी जरूर की जाएगी ।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم