राज्य मंत्री की फेसबुक आईडी हैक करने के मामले में एसपी को पीआरओ ने दी तहरीर
क्रासर । पीआरओ प्रमोद राजपूत ने की शिकायत ,समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नही हुई थी
क्रासर 2 -- एसपी औरेया ने साइबर सेल को जल्द से जल्द कार्यवाई के दिये निर्देश
उत्तरप्रदेश न्यूज़21 अमित चतुर्वेदी
दिबियापुरl उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत की फेसबुक आईडी हैक करने वाले के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक को राज्य मंत्री के पी आर ओ प्रमोद राजपूत ने शिकायती पत्र दिया है l
पुलिस अधीक्षक को लिखे शिकायती पत्र में पी आर ओ प्रमोद राजपूत ने बताया कि माननीय राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत के नाम से एक फेसबुक अकाउंट वह संचालित करते हैं जिसको सोमवार की रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हैक कर लिया गया साथ ही कुछ लोगों को संदेश भेजकर पैसे की जरूरत बताकर रुपये की डिमांड की गई। साइबर अपराधियों ने अलग अलग लोगों को मेसेज भेजकर 30 हजार से लेकर 50 हजार रुपये मांगे।लेकिन इस बीच दिबियापुर निवासी भाजपा नेता राजेश पांडे ने कृषि राज्य मंत्री को सीधे फोन मिलाकर पूछ लिया कि आपको रुपयों की क्या जरूरत है।इसपर मामले का खुलासा हुआl पीआरओ प्रमोद राजपूत के अनुसार मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक औरैया को रात में ही दे दी गई थी l साथ ही शुक्रवार को उन्हें एक लिखित शिकायत पत्र दिया गया है जिसमें मांग की गई है कि साइबर अपराधियों के विरुद्ध जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएl
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know