लॉक डाउन -4 में ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत!
उत्तर प्रदेश न्यूज21 आर्यन तिवारी
सहार/औरैया:-जैसे जैसे लॉक डाउन बढ़ता जा रहा है,लोगों की बेचैनी बढ़ती जा रही है।जब से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र दास मोदी जी ने लॉक डाउन -4 की घोषणा की है।तब से यह व्याकुलता और बढ़ गई है।लोग बेसब्र होकर बिना मॉस्क लगाए,सोशल डिस्टनसिंग का उल्लंघन करते नजर आ रहे है।जबकि होना यह चाहिए कि जब तक कोविड-19 महामारी का उचित इलाज ना
बन जाये तब तक हमे बहुत ही सतर्क रहना है।सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पा लन करें।जब तक बहुत जरूरी ना हो बाहर कम ही जाएं।बाजार में जाते समय भीड़ से दूर रहें।थोड़ा समय ज्यादा लगे तो लग जाने दें।लेकिन सोशल डिस्टनसिंग का भरपूर पा लन करें और साथ ही अपने परिचितों, परिजनों को भी जागरूक करें।जिससे इस महामारी पर काबू पाया जा सके।क्योंकि जान है तो जहान है।इस समय बाहर प्रांतो से आये हुए प्रवासी मजदूर ह मारे लिए एक बहुत बड़ी समस्या बनकर उभरे हैं। आपके आस पास यदि कोई बाहरी व्यक्ति आए चाहे वो आपका करीबी ही क्यों ना हो।उसके बारे में अपने नजदीकी अस्पताल या 112 नम्बर को तुरंत सूचित करें।और उस व्यक्ति को इसके बारे में जागरूक करें, उसे समझाये की इस बीमारी का एकमात्र बचाव खुद को क्वांरटीन होना ही है।उसे सरकार द्वारा दी जा रही शेल्टर होमज की सुविधाओं के बारे में बताएं जिससे वह बिना घबराए वहां रहकर यह अवधि को पूरा कर सके।
बन जाये तब तक हमे बहुत ही सतर्क रहना है।सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पा लन करें।जब तक बहुत जरूरी ना हो बाहर कम ही जाएं।बाजार में जाते समय भीड़ से दूर रहें।थोड़ा समय ज्यादा लगे तो लग जाने दें।लेकिन सोशल डिस्टनसिंग का भरपूर पा लन करें और साथ ही अपने परिचितों, परिजनों को भी जागरूक करें।जिससे इस महामारी पर काबू पाया जा सके।क्योंकि जान है तो जहान है।इस समय बाहर प्रांतो से आये हुए प्रवासी मजदूर ह मारे लिए एक बहुत बड़ी समस्या बनकर उभरे हैं। आपके आस पास यदि कोई बाहरी व्यक्ति आए चाहे वो आपका करीबी ही क्यों ना हो।उसके बारे में अपने नजदीकी अस्पताल या 112 नम्बर को तुरंत सूचित करें।और उस व्यक्ति को इसके बारे में जागरूक करें, उसे समझाये की इस बीमारी का एकमात्र बचाव खुद को क्वांरटीन होना ही है।उसे सरकार द्वारा दी जा रही शेल्टर होमज की सुविधाओं के बारे में बताएं जिससे वह बिना घबराए वहां रहकर यह अवधि को पूरा कर सके।
ध्यान रखें *बचाव ही इसका इलाज है
यह उदगार सहार बम्बा पर कोचिंग सेंटर चलाने वाले *विकास कुशवाहा* के हैं जो इस समय ऑनलाइन कोचिंग आर्गनाइज कर बच्चों का बौद्धिक विकास बढाने में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। देश मे जहाँ कोरोना वायरस के कारण लोकडौन में सारा देश बन्द है वही सभी प्रकार के शिक्षण संस्थान बंद है जिससे सभी प्रकार के छात्रों को पढ़ने में समस्याएं आरही है जिससे छात्र एवं छात्रओं का नुकसान हो रहा है इसी को मद्देनजर रखते हुए औरैया जनपद के सहार क्षेत्र में माँ सरस्वती क्लासेस सहार कोचिंग के संचालक माननीय विकास सिंह कुशवाहा जी up board व cbse board के सभी छात्र एवं छात्राओ को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे है 25 मार्च से निरन्त ऑनलाइन कक्षाओ के माध्यम से विकास जी ने सभी छात्रों का सत्र 2020-21 का आधे से ज्यादा कोर्स physics व English में तैयार करा दिया है जानकारी प्राप्त करने पर अध्यापक व कोचिंग संचालक विकास जी ने बताया कि 30 जून तक कक्षा 12 के सभी छात्रों का syllabuss पूर्ण हो जाएगा छात्रों से सम्पर्क करने पर बच्चो ने बताया कि सर (विकास) के माध्यम से मुझे पूर्ण रूप से सहायता मिली है online क्लास में पढ़ते हुए rapid global school बिधूना कक्षा 12 की छात्रा खुशी पाण्डेय व विद्यालय सरस्वती विद्या मन्दिर दिबियापुर कक्षा 12 की छात्रा शिखा चौहान
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know