Top News

महाराणा प्रताप की 480 वी जयंती में कलोंदा मनाई गई

महाराणा प्रताप की 480 वी जयंती में कलोंदा मनाई गई
ब्यूरो चीफ -मनोज तोमर /उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21
गौतम बुध नगर ..आज महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर दादरी ब्लॉक के गांव कलोंदा मैं स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर मुख्यातिथि ठाकुर सतपाल बजरंगी ने माल्यार्पण कर उस परम देशभक्त वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप  के चरणों को नमन किया ।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट रजि० के प्रदेश महासचिव ठाकुर सतपाल बजरंगी  ने महाराणा प्रताप जयंती दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी ओर कहा कि वीर महाराणा प्रताप  सभी जातियों के थे ,एक जाति के नही थे, वे महापुरुष सबके थे । देशभक्ति उनके खून में शामिल थी ,उन्होंने जीवन भर देश के लिए सँघर्ष किया पर उस कायर अकबर की अधीनता स्वीकार नही की । देशप्रेम को उन्होंने सर्वोपरि रखा । संगठन के सभी लोगों ने उपस्थित देशप्रेमि लोगो को कोरोना बीमारी से बचने के लिए मास्क वितरण भी किया ओर कोरोना बीमारी से बचने के उपायों के बारे में भी अवगत कराया । सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया ।  इस मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट (रजि०) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर समरपाल चौहान ', प्रदेश महामंत्री सतेंद्र शिशौदिया,,  जिला प्रभारी गौतमबुधनगर ठाकुर बीनू राणा ,
जिला महासचिव दिनेश राणा ,जिला कोषाध्यक्ष उमेश राणा , युवा नेता रोहित राणा, राहुल राणा,प्रदीप राणा ,अनिल राणा , नगेन्द्र मास्टर ,जगपाल सिंह , आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने