घनश्याम सिंह समाचार संपादक उत्तर प्रदेश न्यूज21
औरैया:देश वासियों को "कोरोना" से बचाने के लिए किए गए लॉक डाउन लागू होने के बाद से बेला क्षेत्र में सामाजिक सहयोग से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा रसोई चलाकर साढ़े तीन सौ लोगों को प्रतिदिन भोजन कराया जा रहा है।। क्षेत्र के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवक विमल दुवे,सीपू मिश्रा, बल्लू तिवारी,पवन तिवारी, संतोष कुमार पांडेय,श्याम तिवारी आदि नवयुवक परस्पर सामाजिक सहयोग से लॉक डाउन लागू होने के बाद से थाने के निकट रसोई चलाकर प्रतिदिन हाथों से भोजन तैयार कर क्रमिक ढंग से बेला,भवानी पुरवा,परसे पुरवा, फकीरे पुरवा, मलहौसी,याकूबपुर,औरों,बर्रु कुलासर में जरूरतमंदों को भोजन कराते हैं, स्वयं सेवकों ने बताया कि वे लॉक डाउन लागू रहने तक क्षेत्रीय जनता को भोजन कराते रहेंगे,क्षेत्रवासियों ने स्वयं सेवकों के सामाजिक योगदान की सराहना की है।।फ़ोटो-भोजन तैयार करते स्वयं सेवक

एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know