Top News

*ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान मौत

उत्तर प्रदेश न्यूज21 रिपोर्टर - नवनीत गुप्ता
दिबियापुर (औरैया) । बुधवार को सहायल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेला मार्ग पर ट्रक व बाइक की आमने सामने टक्कर से बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई । अज्ञात ट्रक चालक ट्रक समेत भागने में सफल रहा । घटनाक्रम के अनुसार दिबियापुर सहायल तिराहा निवासी अखिलेश गुप्ता
बबलू का  20 वर्षीय पुत्र शोभित गुप्ता उर्फ देबू गुप्ता बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे बाइक से अपने पैतृक गांव सैदपुर (लखुनों) घरेलू काम हेतु जा रहा था। तभी सहायल थाना क्षेत्र के ग्राम बर्रु के आगे चोथा मील के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी । जिससे शोभित दूर जा गिरा और जब सुबह खेतों में काम करने जा रहे किसानों की नजर जब उस पर पड़ी तो मामले की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी । बताया जाता है,कि सूचना के काफी देरी से एंबुलेंस के आने की वजह से घायल युवक के शरीर से काफी खून बह गया । बाद में उसे सहार स्थित सीएचसी ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया । सूचना पाकर परिजन तिर्वा अस्पताल पहुंचे। जहां उपचार के दौरान शोभित ने दम तोड़ दिया । बाद में मृतक का कन्नौज  में पोस्टमार्टम किया गया।जानकारी के अनुसार मृतक अपने दो भाइयों में छोटा था और उसने बी.ए. फाइनल की परीक्षा दी।थी मृतक छात्र अपने पिता के गल्ला के कारोबार में सहयोग करता था। जबकि मां आवास स्थित दुकान पर कॉस्मेटिक की दुकान किए हुए हैं। घटना के बाद परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने