Top News

जरूरतमदों की सेवा से मिलता आनंद:गौतम अवाना.....

ब्यूरों चीफ- मनोज तोमर/उत्तर प्रदेश न्यूज़21

नोएडा-कोरोना महामारी के दौरान पूरे भारत में लाकडाउन चल रहा है तो वही कुछ लोग  जरूरतमंद लोगों की भूख मिटाने का कार्य कर रहे है।ऐसे ही एक व्यक्ति है किसान कांग्रेस गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष गौतम अवाना।जिनके द्वारा नोएडा में कई दिनों से निरंतर . भूखे व जरूतमंद लोगों को खाना खिलाया जा रहा है।लॉकडाउन की वजह से यहा एक ओर गरीब भूख से व्याकुल नजर आते है वही दुसरी ओर गौतम अवाना
जैसे व्यक्ति लोग रोज गरीबों को भोजन कराके गरीबों की दुआओं ले रहे है।आपको बता दे कि आज  
गौतम अवाना द्वारा लगातार सातवें दिन नोएडा के गेंझा गांव  में तीन सौ से ज्यादा जरूरतमंदों को खाने के पैकेट बांटे।खाना बांटते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया।इस अवसर पर किसान कांग्रेस गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष गौतम अवाना ने कहा कि परिस्थितियां प्रतिकूल हैं लेकिन हमें धैर्य और हिम्मत बनाये रखना है। इस संकट की घड़ी में सभी को अपने आस पास जरूरतमंदों का ख्याल रखना होगा ताकि कोई भूखा ना रहे। उन सभी लोगों को साधुवाद देता हूँ जो लगातार जरूरतमंदों की सेवा में लगे हुए हैं।आगे कहा कि जरूरतमंदों के लिए भोजन सेवा सभी के सहयोग से आगे भी जारी रहेगी।हमारा सौभग्य है कि इस संकट की घड़ी में किसी के काम आ सके।इस अवसर पर  करमबीर बंसल,सुनील अवाना,सोनू अवाना,विक्की अवाना,रोहित अवाना,बंटी लोहिया,बिट्टू अवाना,नीरज तंवर, मनीष त्यागी,हर्ष वासन,अमन शर्मा,राहुल अवाना,सुमित अवाना,सोनू लोहिया,अनुज बंसल आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने