Top News

सौंथरा ग्राम पंचायत के प्रधानपति एडवोकेट पंकज कठेरिया व प्रमुख समाज सेवियों ने जरूरतमंद को दी खाद्यसामग्री

सहायल। विकास खण्ड सहार की सौंथरा ग्राम पंचायत के प्रधानपति एडवोकेट पंकज कठेरिया व प्रमुख समाज सेवियों के सहयोग से लाकडाऊन के कारण लगातार घरों में रहने की वजह से कोई ब्यक्ति भूखा न रहे इसके चलते उनके द्वारा ग़रीबो,मजदूरों व रिक्शा वालो को हरी सब्जियां,व राशन लगातार सातवें दिन भी ग्राम पंचायत के सौंथरा अड्डा,सौंथर गांव,इच्छाराम की मढाईया, पूर्वा किशोर व राहगीरों आदि इलाकों मे घरों पर पहुचाने का काम किया जा रहा। ये काम लगातार जारी रहेगा। लाकडाउन को ध्यान में रखते हुए लोगों से यह अपील भी करते है कि घर से बाहर न निकले , पुलिस प्रशासन का सहयोग भी करें। वहीं प्रधानपति ने बाहर से आये लोगो के लिए पंचायत भवन में रुकने व खाने पीने की व्यवस्था की है जिससे गांव का कोई भी व्यक्ति उनके संपर्क में न आए जिससे किसी प्रकार की कोई बीमारी गांव में न फैले और उन्होंने कहा कि इस दौरान ग्रामीणों की हर संभव मदद करता रहूंगा। मौके पर मुख्य रूप से प्रदीप कुमार,राजेश तिवारी,शिवपाल सिंह,संजू,मोहन, चंद्रकेस,महिपाल सिंह,शिवकुमार सविता,सुनील सहित अन्य लोग शामिल थे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم