Top News

तालग्राम थाना क्षेत्र की अमोलर चौकी पुलिस और अपराधी के बीच सांठ-गांठ का एक ऑडियो वायरल पीड़िता को नही मिला न्याय...

ब्यूरों चीफ- विनीत अवस्थी/उत्तर प्रदेश न्यूज़21/कन्नौज
कन्नौज। तालग्राम थाना क्षेत्र की अमोलर चौकी पुलिस और अपराधी के बीच सांठ-गांठ का एक ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो में चौकी इंचार्ज आरोपी को ही कानून से बचने का उपाय बता रहे हैं दरअसल तालग्राम थाना क्षेत्र की अमोलर पुलिस चौकी अंतर्गत भवानी सराय गांव में 4 अप्रैल को शाहिल पटेल उर्फ दिलीप कुमार ने अपनी ही भाभी पूजा की बुरी तरह पिटाई कर दी। जिससे पूजा घायल हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले को लेकर पीड़ित पूजा के पति पवन ने तालग्राम थाने में अपने भाई शाहिल के खिलाफ पत्नी से मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला की हालत बिगड़ते देख चौकी प्रभारी सुभाष पर आरोपी को गिरफ़्तार करने का दबाव पड़ा तो उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार करने की वजाय फोन कर के उसके बचाव के उपाय बताना शुरू कर दिया। जिसका ऑडियो शनिवार को वायरल हो गया। आरोप है कि ऑडियो में चौकी इंचार्ज आरोपी शाहिल से कह रहे हैं कि मैं दो सिपाहियों  को भेज रहा हूं और वह सिपाही डांट-डपट दे तो सुन लेना और उसकी बाइक पर बैठ के चले आना। रास्ते मे सिपाही की बाइक में पेट्रोल भरवा देना। इसके बाद जब घायल महिला को पता चलेगा कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तो हो सकता है कि उसकी हालत में सुधार हो जाए। उसके बाद छोड़ देंगे। यह ऑडियो वायरल होने के बाद चौकी इंचार्ज की कार्यसैली उजागर हो गई। जब इस मामले को लेकर फोन कर चौकी इंचार्ज से बात की तो उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति पर महिला से मारपीट का आरोप है, वह एक वकील है। और उसकी गिरफ्तारी से वकीलों में रोष न पनप जाए, इसलिए उससे फोन पर बातचीत की है। उन्होंने यह भी कहा कि बातचीत में क्या बोला है, यह उन्हें याद नहीं है ठीक से। अब दरोगा जी का यह ऑडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने