Top News

डेढ़ साल पहले युवती का हुआ सम्मेलन से विवाह की संदिग्ध परिस्थितयों में हुई मौत...

उत्तर प्रदेश न्यूज़21/कानपुर देहात


 कोतवाली रसूलाबाद के विरूहुन के सदुल्ली पुरवा में प्रिया की किसी बात को लेकर ससुराल में बातचीत के दौरान कहासुनी के बाद मार पीट हो गई जिसके चलते उसने जहरीला पदार्थ खा कर अपनी जीवन लीला समाप्त करदी तो शिवसिंह के ससुरालियों को भनक लगी तो उक्त लोगों ने आकर जानकारी चाही तो शिवसिंह के परिजनों ने उल्टा मृतिका के मायके पक्ष के लोगों पर ही मारपीट करने लगे जिससे  शिवसिंह के चचेरे भाई ने मृतिका के चाचा पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे वह घायल हो गया जब कि शिवसिंह की शादी बिल्हौर के एक सामूहिक विवाह 26 जून 2019को एक सम्मेलन में हुआ था हुआ था मृतिका कुरौली ककवन के निवासी हैं  वहीं चाचा जय सिंह स्वर्गीय नत्थू सिंह वहीं मृतिका की माता सन्नो का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था तो मृतिका की सास रामा ने अपनी भतीजी काजल की शादी अपने बेटे अजय से करली थी  तभी से प्रीती को आये दिन सास व देवर के द्वारा अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा और मार पीट भी करने का मृतिका की माता व चाचा ने  आरोप लगाया।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने