Top News

युवा ग्राम प्रधान आदर्श ठाकुर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में की आर्थिक मदद.....

रिपोर्टर- नितिन कुमार/ उत्तर प्रदेश न्यूज़21/बिधूना

बिधूना(औरैया )- बिधूना  विधान सभा से ग्राम प्रधान धरमंगदपुर श्रीमती गीता सेंगर के प्रतिनिधि आदर्श ठाकुर (अध्यक्ष साधन सहकारी समिति बराहार-जरावन)द्वारा covid-19 के मुख्यमंत्री राहत कोष में व्यक्तिगत खाते से 11000 रुपये की चेक व दो माह का मानदेय  खण्ड विकास अधिकारी बिधूना के माध्यम से प्रदान किए गए वहीं प्रधान आदर्श सेंगर ने ग्रामीणों को शोसल डिस्टेंसिग बनाए रखने को बार बार प्रेरित कर साथ मे थोड़ी थोड़ी देर में हाथ को धुलते रहे जिससे कि निरोग रहे, क्योंकि देखा जाए कोरोना जैसी महामारी वायरस से पूरी दुनिया लड़ रही है जिसके कारण प्रधानमंत्री की अपील के बाद देश मे  इक्कीस दिनों का लॉकडॉन  किया गया था जिसमें गरीब परिवार , मजदूर  कोई भी भूखा न सोये इस समस्या से निजात दिलाने के  लिए समाज की सेवा का मन मे उदेद्श्य लेकर कार्य करने बालों ने अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन पूर्ण रूप से किया व अभी भी कर रहे है। अगर इसी तरीके से व्यक्ति अपने व्यक्तित्व को निभाता रहा तो न ही कोई व्यक्ति भूखा सोएगा और न ही किसी मजदूर को समस्या का सामना करना पड़ेगा इसी प्रक्रिया के चलते प्रधानमंत्री मोदी जी सपना साकार होगा और भारत विश्व विजेता कहलाएगा।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم