Top News

गरीबों की मसीहा मंजू सिंह सेंगर ने आधा दर्जन गांवों में राहत सामग्री वितरण की..


संपादक-अनुराग सिंह/उत्तर प्रदेश न्यूज़21

बिधूना-भाजपा नेत्री/जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मंजू सिंह ने सोमवार को बंथरा, तिलकपुर फार्म, नूरपुर, रामनगर मदरेजात, डगरूआपुर, कैथावा, बिधूना आदि में गरीब, जरूरतमंदों को खाद्यान्न (आटा 10 किलो, दाल 3 किलो, चावल 5 किलो, सरसों तेल, नमक) के लगभग 150 पैकेट के अलावा मास्क, सैनेटाइजर आदि का वितरण किया। क्षेत्र में कई वर्षों से गरीबों की मसीहा के रूप में जानी जाने बाली मंजू सिंह सेंगर अपने कर्तव्यों का पूर्ण रूप से निर्वाहन करती हुई नजर आती है। वहीँ देखा जाए कोरोना जैसी महामारी वायरस से पूरी दुनिया लड़ रही है जिसके कारण प्रधानमंत्री की अपील के बाद देश मे  इक्कीस दिनों का लॉकडॉन  किया गया था जिसमें गरीब परिवार , मजदूर  कोई भी भूखा न सोये इस समस्या से निजात दिलाने के  लिए बड़े दिल बालों ने इन जरूरत मंदो की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेने का जिम्मा ले लिया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी राशिद अली, राजस्व निरीक्षक संदीप कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल सहित मोनू भदौरिया, किश्नू चौहान, शिवम राठौर आदि मौजूद रहे। खाद्यान्न वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने