ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी जालौन
जनपद जालौन के तहसील माधौगढ-के छोटे से गांव भीमनगर में गरीब परिवार में पैदा हुए विवेकशील जालौन क्षेत्र के उभरते युवा चित्रकार है ।
जिन्होंने कुछ दिनों पहले पीपल के सूखे पत्तों पर मा0 राष्ट्रपति जी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की फोटो बनाकर एक नया खिताब हासिल किया था ।
आज डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर विवेकशील ने कोरोना फाइटर्स पत्रकारों को उन्ही के चित्र को पैंसिल से उकेर कर सम्मानित कर पत्रकारों का हौंसला बढ़ाया है।
जब कोरोना संकट चारों ओर महामारी का रूप ले चुका है और लोग उसके डरावने स्वरूप से घरों में दुबकने को मजबूर हैं। ऐसे में कलमकार भी समाज के बीच में जाकर उनकी समस्याओं को उजागर करने में जुटे हुए हैं। ऐसे में कलम कारों का भी कम योगदान नहीं है। डॉक्टर,सफाई कर्मी,पुलिस का सभी लोग कोरोना फाइटर्स कहकर अभिनंदन कर रहे हैं। लेकिन असली हकदार तो पत्रकार हैं। जो भीड़ में से उस विलाप को निकाल कर बाहर लाते हैं। जिसके बाद उन्हें मदद मिल पाती है। भीम नगर के युवा चित्रकार विवेकशील ने कोरोना संकट पर अपनी चित्रकारी से कोरोना फाइटर्स को उकेर कर उनमें रंग भरा था,जिसकी पोर्ट्रेट उन्होंने जिलाधिकारी को दी थी। उसके बाद उन्होंने नगर के पत्रकारों का सम्मान करते हुए उन्हें असली फाइटर बताया। इस दौरान प्रिंस द्विवेदी महेन्द्र कुमार गौतम सौरभ त्यागी सहित जिले के कई पत्रकारों को चित्र भेंट कर उनका सम्मान कर होंसला बढ़ाने में आगे आये है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know