Top News

राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर दीक्षित उन्नाव के "कोरोना" मरीज मामले पर बोले

जहां जंहा मरीज रहा उन सभी क्षेत्रों को सील करके पूरी तरह से जांच हो
घनश्याम सिंह/समाचार संपादक/ उत्तर प्रदेश न्यूज़21

लखनऊ: राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने उन्नाव के "कोरोना" मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मांग की है कि जिला प्रशासन को निर्देश दिये जांय कि कोरोना मरीज के बारे में पूरी जानकारी कर जहां जहां यह रुका है किससे किससे  मिला है सबकी जानकारी करके सबकी जांच कराई जाए।।राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने उन्नाव के "कोरोना" मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रशासन से अपील की  कि यह मामला चिंता जनक है,हमारे प्रशासनिक अधिकारी,स्वास्थ्य कर्मी व सुरक्षा कर्मी दिनरात परिश्रम करके "कोरोना" से जंग लड़ रहे हैं,वहीँ कुछ लोग लगातार लापरवाही कर रहे हैं,जिससे जनता के स्वास्थ्य को खतरा पैदा हो रहा है,  देश,प्रदेश वासियों से अपील भी  की   कि कोरोना वायरस जैसी गम्भीर बीमारी को  बीमारी की नजर से देखें  उसे जाति धर्म से जोड़कर न देखें,सरकार के दिशा निर्देशों तथा लॉक डाउन का पालन करते हुए घरों में रहें जिससे अन्य लोग भी सुरक्षित रह सकें।।
फ़ोटो-शेखर दीक्षित

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने