Top News

नदीगांव रोड का रुका पड़ा निर्माण कार्य तेजी से प्रारंभ

ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी जालौन
कोंच जालौन   बहुप्रतीक्षित मारकंडेयश्वर-पंचानन रोड का रुका हुआ निर्माण कार्य  दुबारा से  शुरू हो गया है। हालांकि पूर्व में ही यह काम प्रारंभ हो चुका था लेकिन लॉक डाउन के चलते निर्माण कार्य शुरू होने के दो तीन दिन बाद ही काम बंद हो गया इस रोड के बन जाने से न केवल नगर वासियो की परेशानी दूर होगी बल्कि आस पास के क्षेत्र से आने जाने बालों को भी आसानी होगी।गौरतलब है कि नगर के प्रवेश द्वार से प्रारंभ होकर
पंचानन चौराहे तक का मार्ग पिछले कई सालों से खराब पड़ा होने के कारण इलाके के लोगों को भारी परेशानी के दौर से गुजरना पड़ता है। इस दो किमी सड़क में यही नहीं पता चलता था कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। बहरहाल, लोगों की इस पीड़ा को समझा और शासन ने इसके निर्माण की मंजूरी कराने के साथ ही 2019 के आखिरी महीनों में धन भी अवमुक्त करा दिया था। 2 करोड़ 88 लाख की लागत से बनने बाली इस सड़क के निर्माण की शुरुआत हालांकि मार्च में हो गई थी लेकिन तीन दिन बाद लॉक डाउन की बजह से काम रोक देना पड़ा था। अब शासन की स्वीकृति मिलने पर रोड निर्माण का काम फिर शुरू करा दिया गया है। ठेकेदार ने बताया है कि समय सीमा के अंदर काम पूरा करा दिया जाएगा। निर्माण शुरू कराने से पूर्व काम में लगे मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग भी कराई गई और उन्हें मास्क लगा कर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कार्य करने को कहा गया है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم