Top News

*रसूलाबाद में साँड़ों का आतंक सुबह टहलने गए किसान को पटका हुई मौत*

*जनपद कानपुर देहात*
तहसील रसूलाबाद कस्वा के वार्ड नम्बर 13 लोहिया नगर निवासी नेकराम पाल उर्फ मुन्नू पाल पुत्र स्वर्गीय मौजी लाल उम्र 65 वर्स आज सुबह बेला रोड पर टहलने के लिए निकले थे कि पीछे से आ रहे एक साँड़ ने उन्हें सींघों में फंसा कर पटक दिया जिससे वह सिर के बल गिरने से सिर
 फट गया आनन फानन राह गीरों ने CHC अस्पताल रसूलाबाद भेजा जहां पर डाक्टर ने गम्भीर हालत में हैलट रेफर कर दिया लेकिन हैलट  पहुंचते ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई परिजन शव लेकर वापस रसूलाबाद अपने घर आ गए मौत की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया आपको बता दे सुगर के मरीज होने के कारण वह रोज सुबह टहलने के लिए जाते थे आखिर में नगरपंचायत रसूलाबाद में बने कान्हा गौशाला होने के बाद भी आवारा साँड़ों को क्यों नही पकड़ कर रखा गया ऐसी ही लगभग कई लोगों को अपनी जान की जिंदगी साँड़ों के हमले से धोनी पड़ी वहीं परिजनों का रो रो कर हो रहा था हाल बेहाल कोतवाल तुलसी राम पाण्डेय ने बताया अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा जाएगा

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने