Top News

प्यावली गांव मेंअंबुजा सीमेंट के द्वारा नोज मास्क वितरण किए......

ब्यूरो चीफ- मनोज तोमर /उत्तर प्रदेश न्यूज़21 
(गौतम बुध नगर)

गौतमबुद्धनगर जिला.में कोरोना वायरस  के मद्देनजर अब ग्रामीण क्षेत्रो के लोग काफी सजग दिख रहे है । इसी क्रम में गौतम बुध नगर जिले के दादरी क्षेत्र के प्यावली गाँव के ग्राम प्रधान कमल किशोर  व केपी सिंह अंबुजा ने खुद संसाधन जुटाकर पूरे गाँव की साफ सफाई के लिए दवा का छिड़काव किया। जिससे  सभी वायरस नष्ट हो जाय और लोग सुरक्षित रहे । हलाकि इस दौरान गाँव मे सफाईकर्मी भी मौजूद रहा  । लेकिन खुसी की बात यह है कि अब ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी साफ सफाई के महत्व को बेहतर समझने लगे है । साथ ही अपने क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर खुद साफ सफाई करने के लिए आगे आ रहे है ।  बिना झिझक के सब मिलजुलकर नालियों, व अन्य गंदे  स्थानों की साफ सफाई के लिए इसके साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी लोग 200 मास्क , सेनेटाइजर का प्रयोग कर रहे है । जिससे इस वायरस का फैलाव न हो सके अंबुजा कंपनी से केपी सिंह ने बताया कि अब तक हम 6 गांव में बांट चुके हैं बादलपुर धूम बिसाडा प्यावली खटाना सलारपुर आदि गांवों में माक्स बांटने का कार्य चल रहा है अंबुजा कंपनी में 2200 नोज मार्क्स का वितरण कर चुके हैं

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने