ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी जालौन
माधौगढ़(जालौन) -
विश्व में चीत्कार मचाने वाले खतरनाक कोविड-19 के संक्रमण के बीच आम आदमी को बचाने में जी-जान से जुटे कोरोना योद्धाओं को नगरवासियों ने फूल वर्षा कर स्वागत किया। कोरोना की इस जंग में डॉक्टर,पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी और सफाई कर्मी दिन-रात 24 घंटे ड्यूटी करके लोगों की मदद में जुटे हुए हैं। डॉक्टर जहां अस्पताल में जान जोखिम में डालकर इस महामारी से ग्रस्त लोगों को बचाने का प्रयास करते हैं तो सड़कों और सूनी पड़ी गलियों में पुलिस पहरा देकर लोगों की सुरक्षा में लगी है। स्वयं सब-कुछ लुटा कर आम लोगों तक जरूरत का हर सम्भव सामान पहुंचा रही है। यही नहीं सैकड़ों तस्वीरें रोज दिल को जीतने का काम कर रही हैं। कभी पुलिस रिक्शा चलाकर जरूरत मंदों तक खाना-राशन देने जा रहे हैं तो कहीं पुलिस के जवान बुजुर्गों के एक फोन पर दवा लेकर पहुंच रहे हैं। सड़क पर भूंखों को अपने हाथों से खाना खिलाते नजर आ रहे हैं तो कहीं प्रसव से कराहती महिला को अपनी गाड़ी में बैठाकर अस्पताल पहुंचा रहे हैं। कोरोना संकट के चलते देश में पहली बार पुलिस का दूसरा रूप लोगों को दिखाई दिया तो ऐसे में इन खाकीधारियों का अभिनंदन तो बनता है। इसी कडी मे सफ़ाई कर्मी भी पीछे नहीं है जो जान जोखिम में डालकर हर जगह को स्वच्छ कर रहे हैं! इस कार्य में पत्रकार बन्धु भी लगातार सहभागी है जो बिना किसी लोभ लालच व बिना वेतन जनता की आवाज शासन प्रशासन तक पहुंचा रहे है! इसी के चलते प्रधान संगठन ने चौकी इंचार्ज दिनेश गिरी व पुलिस जवानों एवं सफाई कर्मचारियों को पुष्प वर्षा कर व माला पहना कर सम्मानित किया वास्तविक रुप इस महामारी की जंग में इन कोरोना योद्धाओं की अहम भूमिका है , सम्मानित करने में बहादुरपुर प्रधान बृजेन्द्र द्विवेदी प्रदेश सचिव प्रधान संगठन , आलमपुर प्रधान रुद्रपाल यादव , चंदावली प्रधान बालक राम द्विवेदी , अन्य प्रधान मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know