Top News

एटीएम मशीन से चोरी का प्रयास करने वाला एक शातिर अपराधी को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्यूरोचीफ- मनोज तोमर /उत्तर प्रदेश न्यूज़21 

नोएडा-अपराध पर अंकुश लगाने वाले नोएडा पुलिस को उस वक्त एक नई सफलता हाथ लगी जब थाना सैक्टर-20 पुलिस ने एक बैक के एटीएम मशीन से चोरी करने के प्रयास करने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के नेतृत्व में जिले में निरंतर अपराधियों पर अंकुश लगाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 05.04.2020  को  सैन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया नया बांस सैक्टर 15 नोएड़ा के प्रबन्धक द्वारा पुलिस को यह सूचना दी कि सैन्ट्रल बैंक एटीएम में किसी अज्ञात व्यक्ति जो सीसीटीवी फुटेज में गार्ड की वर्दी पहने था तथा मुह पर मास्क लगाये हुये था के विरूद्ध एटीएम मशीन से छेडछाड कर चोरी करने का प्रयास की रहा है।पुलिस ने तुरंत मोके पहुच कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसके   सम्बन्ध में थाना सेक्टर 20 में   धारा 379/411 के तहत एक मुकदमा पंजीकृत कराया गया। अभियुक्त की पहचान दिनेश कुमार पुत्र मईयादीन निवासी गुप्ता का मकान ग्राम बरौला सैक्टर 49 नोएड़ा मूल पता ग्राम कुर्रा थाना राड जिला हमीरपुर के रुप में हुयी।उक्त घटना के संबध मे उच्चाधिकारीगण के निर्देशन मे तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को पकड़ कर उसके खिलाफ कारवाई की जा रही है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने