*खेती व कटाई कार्य प्रभावित होने के कारण किसानों व मजदूर, गरीबों को राशन दिलाये जाने की मांग*
घनश्याम सिंह समाचार संपादक
उन्नाव :प्रदेश सरकार के द्वारा अधिकारियों को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं कि लाक डाउन के दौरान कोई भी भूखा ना रहने पाए इसके लिए गरीबों व मजदूरों को भोजन सामग्री मुहैया कराई जाए सरकार के आदेश के बाद भी तमाम इलाकों में काफी संख्या में गरीब मजदूरों तक भोजन सामग्री नहीं पहुंच पा रही है इसके लिए अधिकारियों की हीला हवाली जिम्मेदार है यह कहना राष्ट्रीय किसान मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश पाल का है,वे औरास कस्बा स्थित अपने आवास पर प्रेस से वार्ता कर रहे थे, इस मौके पर किसान नेता ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जारी लाक डाउन के चलते कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे इसको लेकर सरकार ने तहसील स्तर व जगह-जगह कम्युनिटी किचन खुलवाने का आदेश दे रखा है लेकिन आज भी गाँवों में तमाम गरीब ऐसे हैं जिनको ना तो भोजन ही उपलब्ध हो पा रहा है और ना ही भोजन सामग्री चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र चूंकि गरीब पात्र आज भी राशन कार्ड से वंचित हैं यदि राशन कार्ड गरीब व्यक्तियों का बना होता तो कम से कम राशन तो उन लोगों को मिल जाता, उन्होंने यह भी कहा कि गेहूं की कटाई का समय चल रहा है लेकिन गेहूं काटने की मशीन तक गांव गांव नहीं पहुंच पा रही है इसके अलावा कृषि यंत्र चाहे वह ट्रैक्टर हो या थ्रेसर इन यंत्रों के अगर पार्ट् ऐसे में खराब हो जाएं तो वह भी मिल पाना मुश्किल है जिसके चलते किसान जो हम सभी के लिए अन्नदाता माना गया है लाक डाउन के चलते वह काफी परेशान है जिससे किसान की गेहूं की कटाई में भी काफी विलंब हो रहा है किसान नेता ने कहा कि पिछले 2 माह पूर्व आंधी पानी बरसात व भीषण ओलावृष्टि से किसान वैसे भी अधमरा हो चुका है उसकी लाखों बीघा गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है लेकिन सरकार द्वारा मिलने वाला मुआवजा तो दूर अभी तक अधिकारियों ने सर्वे रिपोर्ट तक नहीं सौंपी है बताते चलें किसान नेता लगातार गरीब मजदूर किसानों के हक के लिए संघर्ष किया करते हैं।।
फ़ोटो:वार्ता करते किसान नेता सर्वेश पाल
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know