Top News

शॉर्टसर्किट से लगी आग,दो किसानों की एक-एक एकड़ फसल जलकर हुई खाक....

ब्यूरोचीफ-विनीत अबस्थी/उत्तर प्रदेश न्यूज़21/कन्नौज

इन्दरगढ़-क्षेत्र के खनियापुर गांव निवासी ज्ञानेन्द्र राजपूत व रामकुमार के तैयार खड़ी गेहूं की फसल के ऊपर निकली एच टी लाइन से दोपहर लगभग दो बजे शार्टसर्किट से लगी आग से दोनों किसानों के लगभग एक एक एकड़ फसल जलकर राख हो गई, ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया,
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सुजीत बर्मा ने फायरब्रिगेड को सूचना देने के दो घंटे बाद भी नही पहुंची फायरब्रिगेड जिससे किसानों में रोस व्याप्त।।।किसान ज्ञानेन्द्र राजपूत का कहना है कि ओलावृष्टि और वे मौषम बर्षात से पहले ही फसलों में काफी नुकसान हुआ है,पूरी फसल जल जाने से पूरी साल परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल होगा।।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने