Top News

काग्रेंसी नेता सतेन्द्र शर्मा ने कराया 800 जरूरतमंद लोगो को भोजन

गौतम बुधनगर :-मनोज तोमर ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश न्यूज21
नोएडा।आज उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा एव पूर्व सचिव यतेन्द्र शर्मा ने हरौला शर्मा मार्किट एव नोएडा में अलग अलग स्थानों पर लागतार 11 वे दिन जरूरतमंद एव असहाय 800 लोगो पूरी सब्जी का वितरण किया।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सतेन्द्र शर्मा ने कहा है कि कोरोना वायरस महामहारी के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित मजदूर वर्ग है जो रोज कमाता है और रोज खाता है। महामहारी के कारण लॉक डाउन में इन लोगो का सब कुछ बंद है।हम काँग्रेस पार्टी के लोग रोज सैकड़ो जरूरतमंदों को भोजन वितरण कर रहे है क्योकि काँग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव यूपी प्रभारी श्रीमती प्रियंका गाँधी वाड्रा चाहती है कि नोएडा जैसे शहर में आसपास कोई भूखा न रहे,पूरे प्रदेश के प्रत्येक जिलों एव शहरों में सांझी रसोई काँग्रेस चलाई जा रही है। इसके तहत पूरे नॉएडा में अलग अलग स्थानों में भोजन वितरण हो रहा है।इस अवसर पर पीसीसी सद्स्य लियाकत चौधरी,प्रधान भूपेंद्र शर्मा,पूर्व सचिव विक्रम चौधरी,जीतू शर्मा,सचिन शर्मा,गिरीश शर्मा,वीरपाल प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने