Top News

*तेज आंधी व बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त पेड़ गिरने से एक 48 वर्सीय किसान की भी मौत*

कानपुर देहात मौसम ने अचानक बदले मिजाज ने
धूल भरी आंधी तूफान व तेज बारिश होने से जहां रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के मुलही मदारपुर के किसान बलराम(48) पुत्र सोने लाल  थ्रेसर से पास खड़े सूखे पेड़ के पास गेहूँ काट रहा था तेज आंधी आने से उसके ऊपर  अचानक पेड गिरने से मौत हो गयी। वही आनन फानन परिजन जिला अस्पताल ले
कर भागे लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई तहसील में SDM अंजू वर्मा ने तत्काल लेखपाल को ग़ांव  भेज कर पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजने की बात कही और हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाये जाने की बात कही जनपद मे कई जानवरो के घायल होने व कई स्थानो पर बिजली पोल गिरने तार टूटने से विद्युत ब्यवस्था खराब होने के साथ किसानो को पहुँचाया भारी नुकसान 30 से 40 प्रतिशत किसानों का गेंहू थ्रेसर से मढ़ने के लिए पड़ा था खेतो में वही जनकी खेत की मडायी का कार्य हो भी गया था उनका जानवरों का राशन यानी भूसा खेत मे पडे होने के चलते आधी मे उड गया।एक तरफ लॉकडाउन की मार दूसरी तरफ मौसम की मार किसानों को पड़ रही है भारी किसानों के ऊपर चारो तरफ से छाया संकट,मुख्यमंत्री ने किसानों का हुआ नुकसान को देखते हुए भरपाई करने के जिलाधिकारियों को दिए निर्देशअब देखने वाली बात ये है कि क्या सरकार किसानों का हुआ नुकसान का पूर्ण रूप से कर पाएगी भरपाई।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने