उत्तर प्रदेश न्यूज 21 संवाददाता अवधेश शर्मा
शहर के नवीन प्रदर्शनी स्थल पर लगा था रेमन सर्कस,लाक डाउन में कलाकार फंसेऔरैया :-शहर में शरदोतसव प्रदर्शनी समापन के पहले नवीन प्रदर्शनी स्थल पर नगर पालिका परिषद की संस्तुति के बाद रेमन सर्कस लगाया गया था सर्कस में दर्शकों की संख्या नगण्य होने के चलते फ्लाप हो गया । इसी दौरान कोरोना वायरस महामारी के चलते जनपद में धारा 144 लागू होने के साथ ही लाक डाउन लागू हो गया।जिस चलते सर्कस के 40 कलाकार नही जा सके, और वह लोग लाक डाउन में फस गये इसी के चलते कलाकारों के सामने खाने का संकट हुआ। नगर पालिका द्वारा कलाकरों की पर्याप्त इमदाद नहीं हो सकी। जिसके चलते सूरज मोटर्स के प्रो0 राजकुमार सक्सेना ने दरियादिली दिखाते हुए सर्कस के कलाकारों को गोद ले लिया शरदोतसव प्रदर्शनी उत्तरार्ध के दौरान पालिका प्रशासन की अनुमति के बाद नवीन प्रदर्शनी स्थल जालौन रोड पर लेमन सर्कस में 40 कलाकार अपनी प्रतिभाओ का प्रदर्शन कर रहे थे
लेकिन सर्कस में पर्याप्त दर्शक नही आने के चलते सर्कस फ्लाप हो गया और घाटे में चला गया जिसके चलते कलाकारों के सामने उदर भरण की समस्या खड़ी हो गई उपरोक्त जानकारी देते हुए राजकुमार सक्सेना ने बताया कि जब इस आशय की उन्हें जानकारी हुई तो वह सर्कस के कलाकारों से मिले और उन्हें लाकडाउन समाप्त नही होने तक गोद लेने का भरोसा दिया इसी के चलते श्री सक्सेना ने सर्कस के कलाकारों को पहली बार में एक कुंतल आटा, 20 किलो दाल,50 किलो चावल,5 लीटर सरसों का तेल,एक गैस सिलेंडर,के अलावा,50 साबुन व सभी लोगों को मंजन आदि उपलब्ध कराया साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक लाक डाउन रहेगा तब तक वह सभी कलाकारों का खर्चा उठाते रहेगे इस मौके पर प्रमुख रुप से गुडडू दादा, गनेश सिह,कमल वर्मा,राजू, नीरज पोरवाल, मोहम्मद बबलू , देवेंद्र वर्मा,अखिलेश सक्सेना, विकास सक्सेना,लोकेश वर्मा,आदि लोग मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know