रिपोर्ट- विनीत अबस्थी/ उत्तर प्रदेश न्यूज़21/ कन्नौज
विशुनगढ़-थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में पांच लोगों की जांच के लिए भेजा गया था जिसमें तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोनावायरस पाँजिटिव आया है,दो लोगों की रिपोर्ट आने को है, तीन लोगों की पाँजिटिव रिपोर्ट आने से स्वाथ्य महकमे में मचा हड़कंप,आगरा के पारस हॉस्पिटल में बुजुर्ग व्यक्ति गया था इलाज के लिए,हॉस्पिटल के डॉक्टर को हुआ था कोरोना,वापस आने पर रजिस्टर के आधार पर आगरा हाँस्पिटल से कन्नौज के अधिकारियों से संपर्क कर बुजुर्ग व्यक्ति की जांच कराने के लिए कहा गया था, गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम ने वुजुर्ग के संम्पंर्क में आए कन्नौज स्वाथ्य महकमे में 5 के कोरोना जांच सैम्पल लिए भेजा गया था, जिनमें 3 कोरोना पॉजिटिव आये 2 की रिपोर्ट आना बाकी,।।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know