Top News

तीन वांछित अभियुक्तों को थाना सैक्टर-39 पुलिस ने किया गिरफ्तार

   ब्यूरो चीफ -मनोज तोमर/ उत्तर प्रदेश न्यूज़21   /गौतम बुध नगर

नोएडा-अपराध पर अंकुश लगाने वाली नोएडा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब थाना सैक्टर-39 पुलिस ने तीन वाछिंत अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ निरंतर कारवाई हो रही है।इसी क्रम में थाना सैक्टर-39 के प्रभारी के नेतृत्व में दिनाँक 06.04.2020 को जीतराम कालोनी सलारपुर नोएडा के सामने नाले से 03 वाछित अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्तों की पहचान 
कपिल पुत्र ओमप्रकाश निवासी जाटव मोहल्ला ग्राम सलारपुर थाना सैक्टर 39 नोएडा,पंकज कुमार पुत्र नानकचन्द निवासी होली स्थल भंगेल थाना फेस-2 नोएडा और आकाश पुत्र मोहर सिह निवासी होली स्थल भंगेल थाना फेस-2 नोएडा के रुप में हुयी।जिनके कब्जे से तीन चाकू बरामद हुयी।उपयुक्त अभियुक्त थाना सेक्टर 39 नोएडा के मु0अ0स0 213/2020 धारा 307 भादवि मे वाछित चल रहे थेे।अभियुक्तो ने गहन पूछताछ पर बताया कि हम लोगो ने दिनाँक 04-04-2020 को रात्रि लगभग 9.30 बजे रिन्कू निवासी सलारपुर नोएडा को सेक्टर 81 मैट्रो स्टेशन सलारपुर की तरफ बुलाकर उसके गले पर जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गये।इस घटना मे हम तीनो व हमारा एक अन्य साथी हमारे साथ था। दिनांक 04.04-2020 को रिन्कू  निवासी सलारपुर की गला काटकर हत्या करने के प्रयास किया जिसका अभियोग पंजीकृत हुआ था।जिसमे 04 व्यक्तियो के नाम प्रकाश मे आये थे।जिसमे से तीन अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم