Top News

नाकाबंदी: अप्रैल में इन 14 दिन नहीं खुलेंगे बैंक, जरूरी काम है तो निपटा लें

अप्रैल में 14 दिन बैंक नहीं खुले रहेंगे। इस 14 दिनों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं। अगर बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो समय रहते निपटा लें

april-bank-new
april-bank-close
 उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 -कोरोना वायरस के संकट के चलते देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। हालांकि, इस दौरान सरकार ने जरूरी सेवाओं का जारी रखने का फैसला लिया। इन सेवाओं में बैंक भी शामिल हैं। यानी लॉकडाउन के दौरान बैंक लगातार खुली हुई हैं, लेकिन ग्राहकों के लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि अप्रैल महीने में 14 दिन बैक बंद रहेंगी। इन 14 दिनों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छट्टियां शामिल हैं। इसलिए अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है, तो आप इसे समय रहते पूरा कर लीजिए। जिससे आपको कोई दिक्कत न झेलनी पड़े।अब जान लेते हैं अप्रैल में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहेगी। नीचे बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट अटैच की गई है।
बता दें कि एक अप्रैल को 10 बैंकों को विलय हो गया है, जिसमें बाद ये 10 बैंक चार बैंकों में बदल गई हैं। इस विलय के बाद भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या 27 से घटकर 12 हो गई है। इसके तहत ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पंजाब नेशनल बैंक से विलय हो गया है। वहीं, केनरा बैंक का सिंडिकेट बैंक में विलय हो गया है। इस विलय के बाद ये बैंक 17.95 लाख करोड़ रुपये के व्यापार और 11,437 शाखाओं वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी बैंक बन जाएगी। वहीं, इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक का विलय हो गया है। तो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक में मिलाकर एक बैंक बना दिया गया है।बुधवार को वित्त मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि सार्वजनिक क्षेत्र में ये अबतक का सबसे बड़ा विलय हो रहा है। इसकी के साथ बैंकिंग सेक्टर में भारत के नए युग की शुरुआत हो रही है। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय से भारत के बैंकिंग सेक्टर में नए युग का आरंभ हो रहा है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने