आवारा सुअरों का आतंक आम जनमानस परेशान
रिपोर्ट:-सौरभ त्यागी
स्थान:-जालौन उत्तर प्रदेश
जगम्मनपुर ,जालौन । बाजार में आवारा सूअरों के उपद्रव से ग्राहक व सब्जी,गल्ला व्यवसाई परेशान हैं ।
रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर में आवारा सूअरों का उपद्रव दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है , यदि कोई बाजार का दुकानदार दुकान से एक 2 मिनट के लिए भी इधर उधर हो जाए अथवा किसी काम से दुकान के अंदर चला जाए तो आवारा सुअर आक्रमण की मुद्रा में दुकान का सामान नष्ट भ्रष्ट कर नुकसान कर देते हैं।छोटे बच्चे यदि खाने पीने का सामान हाथ में लेकर जा रहे हैं तो सूअर बच्चों को धक्का देकर गिरा देते हैं और उनका सामान खा लेते हैं । आश्चर्यजनक तो यह है कि यदि बाल्मिक समाज में सूअर पालकों से बात करो तो वह स्वयं सुअरों को आवारा छोड़ने का विरोध करते दिखेंगे और आवारा सुअंर अपना स्वयं का होने का इंकार कर देते हैं ,यदि कोई सुअंर मर जाए अथवा किसी दुर्घटना का शिकार हो जाए तो उसका मालिक तत्काल सामने आकर हंगामा शुरू कर मुआवजे की मांग कर देता है।
उक्त संदर्भ में व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय द्विवेदी, दिलीप कुमार शर्मा ,कृष्ण चंद्र गुप्ता, शिवसिंह चंदेल, दिनेश सिंह सेंगर, संजीव कुमार ओझा, मनोज कुमार साध्या, शिव शंकर कुशवाहा, गुलाब सिंह यादव आदि अनेक दुकानदारों ने जिलाधिकारी माधौगढ़, थानाध्यक्ष रामपुरा ,ग्राम प्रधान जगम्मनपुर से बाजार में सुअरों के प्रवेश को प्रतिबन्धित करने के लिए सुअर पालकों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know