Top News

बच्चों के समय का उचित उपयोग एवं ज्ञान वर्धन हेतु भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा ने शुरू की अनूठी पहल

उत्तरप्रदेश न्यूज़21 नवनीत गुप्ता दिबियापुर
 क्रासर । कौन बनेगा कोरोना वारियर (केबीसीडब्लू) कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए बच्चों को अपने घर बैठे निर्धारित विषय का वीडियो बनाकर करना होगा व्हाट्सएप
औरेया ।  वैश्विक महामारी कोविड-19 (कोरोना वायरस) के कारण जारी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में स्वामी विवेकानंद इंटर
कॉलेज सहार के अध्ययनरत कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों के समय का उचित उपयोग एवं ज्ञान वर्धन के लिए भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा द्वारा एक अनोखी पहल शुरू की जा रही है ,जिसे नाम दिया गया है "कौन बनेगा कोरोना वारियर (केबीसीडब्ल्यू) । 
भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि इसके तहत दिनांक 01अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच विभिन्न विषयों पर आधारित दैनिक प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा । बस बच्चों को केवल निर्धारित विषय के अंतर्गत घर बैठकर ही अपना अधिकतम 3 मिनट का एक वीडियो बनाकर व्हाट्सएप नंबर 9761781000 पर भेज देना होगा । इस प्रकार आयोजित कुल 14 प्रतियोगिताओं की वीडियो स्क्रीनिंग करके प्रत्येक कक्षा से प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को लॉकडाउन समाप्ति के पश्चात विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित करके पुरस्कृत किया जाएगा ।
विषय आधारित आयोजित दैनिक गतिविधियां 
प्रतियोगिता के प्रथम दिन 1 अप्रैल को कोरोना वायरस से बचाव हेतु संदेश का वीडियो बच्चों को भेजना होगा । उसके बाद 2 अप्रैल को हिंदी पाठ्यपुस्तक से कविता/दोहे, 3 अप्रैल को अंग्रेजी पाठ्यपुस्तक से कविता, 4 अप्रैल को संस्कृत पाठ्य-पुस्तक के श्लोक, 5 अप्रैल को विज्ञान/हमारा परिवेश विषय की पांच परिभाषाएं/नियम/सिद्धांत, 6 अप्रैल को विज्ञान गीत/कविता, 7 अप्रैल को वैज्ञानिक जीवनी वाचन, 8 अप्रैल को राष्ट्रगान गायन, 9 अप्रैल को विज्ञान प्रयोग प्रस्तुतीकरण, 10 अप्रैल को विज्ञान मॉडल प्रदर्शन, 11 अप्रैल को योगा/व्यायाम, 12 अप्रैल को राष्ट्रगीत गायन , 13 अप्रैल को प्रेरक कहानी वाचन और 14 अप्रैल को कोरोना वायरस : लॉकडाउन से क्या खोया क्या पाया विषय पर भाषण प्रतियोगिता का वीडियो बनाकर बच्चों को व्हाट्सएप पर भेजना होगा ।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने