Top News

दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष ने मलिन बस्ती सहित कई जगहों पर गरीबों को वितरित किया आटा दाल चावल।


क्रासर । पूरे लाकडाउन की समय सीमा तक रोज गरीबो को खाद्य सामिग्री बाटेंगे 
उत्तरप्रदेश 21 दिबियापुर  । कोरेना से बचाव व लाकडाउन में जहां जनप्रतिनिधि ,समाजसेवी ,पुलिस सहित जिला प्रशासन लोगो को भोजन ,राशन  सामिग्री वितरित करने में पूरे जोरदारी से
लगा है वही रविवार को दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल ने अपनी तरफ  से मलिन बस्तियों , गरीबों
तथा रिक्शा चालकों को खाघ सामग्री 10 किलोग्राम  आटा व 2 किलोग्राम  दाल चावल सहित अन्य वस्तुओं को बांटकर लोगों को राहत देने का शुभारंभ कर दिया है ।  चेयरमैन अरविंद कुमार ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के आवाहन पर  21 दिन तक लाकडाउन किया गया है जिससे मजदूर व असहाय लोगों के पास खाने को कुछ नही है वह निरन्तर उन तक  गरीबों की बस्तियों में भोजन सामग्री को प्रतिदिन वितरित करेंगे तथा लोगों की मदद के लिए निरंतर वह नगर में भ्रमण कर रहे हैं उन्होंने कहा कि नगर के किसी भी गरीब असहाय व्यक्ति को परेशान होने की जरूरत नहीं है वह उनके लिए 24 घंटे तैयार हैं और उनकी सेवा करना ही उनका कर्तव्य है वहीं उनके साथ चल रहे नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक  नरेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि शासन से भी मदद के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं पर वह अपने नगर पंचायत निधि से भी लोगों की मदद कर रहे हैं जिसके लिए वे लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह अपने घरों में ही है और फोन  से ही  सूचना दें जिससे उनकी मदद की जा सके।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने