उत्तर प्रदेश न्यूज़21
जनपद के तहसील मड़ियाहू क्षेत्र स्थित ग्राम दामोदरा निवासी कोरोना वायरस से पीड़ित मनोज कुमार सिंह इस समय स्वास्थ्य विभाग की टीम निगरानी में रखा गया है।
जौनपुर। जनपद के तहसील मड़ियाहू क्षेत्र स्थित ग्राम दामोदरा निवासी कोरोना वायरस से पीड़ित मनोज कुमार सिंह इस समय डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। टीम गहन जांच में जुटी हुई है। बतादें कि मनोज कुमार सिंह विगत तीन माह पूर्व खाड़ी देश दुबई रोज़ी-रोटी के सिलसिले में गये थे।
वहां पर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से ग्रसित होने के उपरान्त घर आने का निर्णय लेते हुए। वहां से अपने वतन के लिए चल दिए। बाबत पुर हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद स्वस्थ्य विभाग की टीम ने गहन जांच किया और प्रदेश सरकार के कोरोना वायरस निगरानी टीम को सूचित करने के बाद मनोज को घर जाने की अनुमति दिया।
खून का सैम्पल लेकर वाराणसी स्थित बीएचयू भेज दिया है…
मनोज घर पहुंचा तो उसे कोरोना संक्रमण के लक्षण की संभावना की सूचना जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग को होने पर सरकारी तंत्र में हड़कंप मच गया। आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल दमोदरा गांव मनोज के घर पहुंच गयी रात्रि में ही गहन जांच के साथ ही मनोज के खून का सैम्पल लेकर वाराणसी स्थित बीएचयू भेज दिया है।
साथ ही मनोज को 28 दिनों तक के लिए गहन चिकित्सकों की निगरानी में रख दिया गया है। हलांकि सी.एम.ओ कहते हैं कि कोई खतरे की बात नहीं है। सघन उपचार चल रहा है। खून की जांच हो कर रिपोट आने के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि मनोज कोरोना से ग्रसित है या नहीं।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know