Top News

बच्चों में प्रतिभा की कमी नही बस उन्हें निखारने की जरूरत है :एडीएम

बच्चों में प्रतिभा की कमी नही बस उन्हें निखारने की जरूरत  है :एडीएम

रिपोर्ट:-सौरभ त्यागी
स्थान:-जालौन उत्तर प्रदेश

जालौन ।नगर में झांसी रोड पर स्थित संस्कारयुक्त शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी लिटिल एंजिल्स एजुकेशन सेंटर के वार्षिकोत्सव में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न मनमोहक एवं हैरतअंगेज कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया ।श्री
रामराजा पैलेस में अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह के मुख्य  आतिथ्य एवं नगर पालिकाध्यक्ष अनिल बहुगुणा व क्षेत्राधिकारी सदर संतोष कुमार के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया । सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ हुए  वार्षिकोत्सव में विद्यालय के बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम पेश किए जिसमें गलती से मिस्टेक, नई बहू का पहला करवाचौथ,
बुल डांस, अनपढ़ बहु ,आज की कव्वाली ,आसमां की छत पे, आ लेके चलू, धरती बीमार है ,जब देश में थी दीवाली, डॉक्टर सीपी क्लीनिक, तेरी मिट्टी में मिल जाऊं,डाडिया, लक्ष्मण शक्ति, गेल करके ,विलेज स्कूल ,होली डांस ,जेल की रोटी ,कोर्ट रूम ,आदियोगी डांस, केजी टीचर ,सत्यम शिवम सुंदरम ,स्केटिंग, भागड़ा आदि  मनमोहक कार्यक्रमों  धूम मचा दी और लोगों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया ।देर रात तक चले रंगारंग कार्यक्रमों के अंत में मार्सल आर्ट कार्यक्रम में  स्कूली बच्चों ने आग के गोला से निकलकर एवं आग से जलते पत्थरों को हाथों से तोड़कर हैरतअंगेज कारनामे दिखा कर खूब वाहवाही लूटी ।इन प्रस्तुतियों में काजल,  श्रेया, दीक्षा ,प्रिंसी ,साक्षी ,सौम्या,  निखिल ,प्रतीक, आनंद ,शिवा, अंशिका ,सृष्टि , गुणगान ,रितिका ,खुशी, महक, निधि ,शिखा ,करणवीर ,अंश गुप्ता  ,पूर्वी ,सोनाली ,लक्ष्या शर्मा ,संस्कार ,विनय ,विक्रम, अभय, रोहित प्रिंसी ,आकांक्षा, दीक्षा ,अर्जित साहिल , दिव्यांशु  ,दीक्षा अनुराग अमन, रक्षा,  अनुराग  ,साक्षी , पीयूष पाल , आयुष्मान, गौरी, अभिमन्यु, योग्यता, पूर्वी, आराध्या , नव्या, पीयूष  कुनाल ,उन्नति, सक्षम सोनाली, मानवी पाल ,खुशी आदि बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है यदि उन्हें पर्याप्त अवसर मिले तो वे किसी से पीछे नहीं रहेंगे इस तरह के मंच बच्चों की प्रतिभाओं को निखारते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को किसी भी परिस्थिति से निकलने में सक्षम बनाती है इसलिए अभिभावक शिक्षा का महत्व समझें और बच्चों को शिक्षक बनाने में कोई कसर न छोड़ें ।नन्हे मुन्ने बच्चों के शानदार रंगारंग कार्यक्रमों में विद्यालय के शिक्षक शिक्षकाओं में गौरव , अमित ,जितेंद्र ,आकाश, विकास ,मयंक, धीरेंद्र , गुननाज , अर्शी,  शशि पायल ,रुचि ,संजू एवं सूर्या आदि का विशेष योगदान रहा। विद्यालय के प्रबंधक संजय गुप्त ,प्रधानाचार्या श्रीमती अनामिका गुप्ता एवं डायरेक्टर संचय गुप्ता ,मनीष गुप्ता व श्रीमती शिवानी गुप्ता ने मुख्य अतिथि एडीएम प्रमिल कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष अनिल बहुगुणा ,क्षेत्राधिकारी सदर संतोष कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनामिका गुप्ता ने अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم