Top News

बबीना प्रधान ने परीक्षार्थियों के लिये चलाया निःशुल्क ऑटो ,की एक अनोखी पहल ।।

बबीना प्रधान  ने परीक्षार्थियों के लिये चलाया निःशुल्क ऑटो ,की एक अनोखी पहल ।।

रिपोर्ट:-सौरभ त्यागी
स्थान:-जालौन उत्तर प्रदेश

बबीना जालौन कदौरा ब्लॉक के ग्राम बबीना में ग्राम प्रधान गौरव उपाध्याय के द्वारा निशुल्क ऑटो रिक्शा चलाए जा रहे हैं जिसमें जो बच्चे बच्चियां यूपी बोर्ड की परीक्षा देने जाते हैं उनको देखते हुए प्रधान की तरफ से
ऑटो रिक्सा का संचालन किया गया है जिसमें प्रधान ने बताया कि  बच्चों पर जो एक एग्जाम के टाइम पर एग्जाम सेंटर तक पहुंचने का जो मानसिक दबाव रहता है उससे बे मुक्ति पा सकेंगे और समय से सेंटर में पहुंच पाएंगे उन्होंने बताया कि कभी-कभी बच्चे स्कूल सेंटर पर पहुंचने के लिए मोटरसाइकिल या अन्य वाहनों से जाते हैं तो उन सभी बच्चों को अपने अपने वाहनो से ना जाकर बे जो ऑटो रिक्शा चलाये जा रहे हैं वे सभी बच्चे ऑटो रिक्शा से जा सकेंगे और उन्होंने सभी बच्चों की सुखद यात्रा व उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है ।।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने