*पुण्य तिथि पर याद किये गए शिक्षक व कवि गिरजा किशोर मयंक*
■ *परिजनों व संभ्रांतजनों ने भावभीनी श्रद्धांजलि*
औरैया :जनपद के बेला थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरौली शिव निवासी दिवंगत शिक्षक व कवि गिरजा किशोर मयंक को उनकी पुण्य तिथि पर याद कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।।
गिरजा किशोर "मयंक" के पैत्रिक ग्राम पिपरौली शिव में उनके बेटे प्रकाश चंद्र त्रिपाठी प्रधानाचार्य सरस्वती आवासीय विद्यालय उरई की अगुआई में आयोजित कार्यक्रम में "मयंक"
जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि प्रकट कर उन्हें याद किया गया,इस मौके पर उनके शिष्य वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम सिंह ने मयंक जी की साहित्यिक कृतियों उपलब्धियों पर प्रकाश डाला,इस मौके पर मयंक जी के बेटे युवा साहित्यकार प्रकाश चंद्र त्रिपाठी "राघव" ने बताया कि निकट भविष्य में पिता जी की मधुर स्मृति में भव्यकार्यक्रम आयोजित किया जाएगा,उन्होंने बताया कि पिता जी द्वारा स्थापित जनहितकारी परिषद का पुनर्गठन किया जाएगा तथा उनकी कृतियों का प्रकाशन कराया जाएगा,इस मौके पर कल्पना,प्रखर आदि परिजन व ग्रामीण उपस्थित थे,कार्यक्रम के अंत में मयंक जी के बेटे प्रकाश चंद्र त्रिपाठी ने पत्रकार घनश्याम सिंह को पिता जी की काव्य कृति भेंट कर सम्मानित किया।।
फ़ोटो: 2


إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know