Top News

ट्रैक्टर खंदक मे पलटने से दबकर चालक की मौत

ट्रैक्टर खंदक मे पलटने से दबकर चालक की मौत
ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी जालौन  उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21
जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगनेवा में खेत में काम कर रहा ट्रैक्टर अचानक खंदक में पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा
भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। 
मंगलवार की दोपहर जगनेवा निवासी सुरेश कुमार पुत्र देवीदीन अपने गांव के बलवीर के ट्रेक्टर को लेकर शिवपूजन के खेत में जुताई (पिलाऊ) के लिए गए थे। खेत के किनारे पिलाऊ करते समय चालक सुरेश कुमार टै्रक्टर पर अचानक चालक नियंत्रण खो बैठे और ट्रेक्टर खेत के बगल में बने खंदक में जाकर पलट गया। ट्रेक्टर पलटने से चालक उसकी चपेट में आ गया। ट्रेक्टर के नीचे दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास खेत पर काम कर रहे लोगों ने इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने पर हल्का इंचार्ज प्रमोद यादव ने ग्रामीणों की मदद से ट्रेक्टर के नीचे दबे चालक को निकलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, सुरेश की मौत की खबर सुनकर उसके घर में भी कोहराम मच गया।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने