Top News

मां नारायणी यूनिवर्सल एजुकेशन एकेडमी ईंटों, गोहन में हर्षोल्लास के साथ बच्चों व स्टाफ ने मनाई होली

*मां नारायणी यूनिवर्सल एजुकेशन एकेडमी ईंटों, गोहन में हर्षोल्लास के साथ बच्चों व स्टाफ ने मनाई होली!*

रिपोर्ट:-सौरभ त्यागी
उत्तर प्रदेश न्यूज़21

 ईटों (जालौन)-
  माँ नारायणी यूनिवर्सल एजुकेशन एकेडमी ईंटों और गोहन परिवार के सदस्यों और बच्चों ने होली का पर्व एक-दूसरे को गुलाल लगाकर मनाया, वही स्कूल प्रबंधन ने अध्यापकों को  ह उपहार दिए और बच्चों को स्वल्पाहार दिया गया! इसके साथ ही दोनों संस्थाओं में कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दी गई और अपने माता-पिता को जागरूक करने की अपील की गई! होली पर्व की कथाओं और रंगों के महत्व एवं होली खेलने की सावधानियों के बारे में भी बताया गया! इस मौके पर अकैडमी डायरेक्टर संजय सर मैनेजर नीलकमल प्रधानाचार्य पंकज तिवारी सौरभ कुशवाहा व्यवस्थापक एवं स्टाफ विजय सर राहुल सर मानसिंह हरनारायण सर भूप नारायण सर मोनू सक्सेना दीपक यादव सजल मोंटी अनीश विनोद शुक्ला जितेन्द्र एवं लेडीज स्टाफ रोशनी प्रियंका मंगला चीनू शिखा चांदनी काजल श्रद्धा खुशबू सहित सहयोगी स्टाफ रामू कपिल बीपी बड़गे अतुल सतीश आदि उपस्थित रहे और सभी ने होली पर्व की एक दूसरे को बधाई दी!

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم