उत्तरप्रदेश न्यूज़21 अमित चतुर्वेदी
दिबियापुर । कोरेना से बचाव के लिए जरूरी सामान खरीदने के लिए जिले के समाजसेवी व संगठन आगे आये है और अपनी सहायता राशि जिलाधिकारी को दे रहे है वही मंगलवार को जिला मुख्यालय पर अहिल्याबाई होल्कर समाज सेवा
समिति दिबियापुर के महामंत्री डॉ कप्तान सिंह पाल के नेतृत्व में पदाधिकारियो ने कोरेना से बचाव के लिए 51 हजार रु की चेक जिलाधिकारी को सौपी । और जिला प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि वर्तमान समय मे पूरा देश संकमण कोरेना के खिलाफ लड़ रहा है । ऐसी विषम परिस्थितियों में पूरे देश का शासन व प्रशासन पूरी निष्ठा से देश वासियों को सक्रमण के बचाव में लगा हुआ है जिसकी जितनी प्रषंसा की जाय कम है । संगठन पूरी तरह से जिला प्रशासन के साथ है । इस अवसर पर सयुक्त मंत्री अजय पाल ,सराफा व्यापारी संजय पाल आदि लोग मौजूद रहे ।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know