जालौन शहर में कोरोना वायरस की दहशत से 5 से 6 गुने दाम पर बिके मास्क
रिपोर्ट:- सौरभ त्यागी
उत्तर प्रदेश न्यूज़21
उरई (जालौन) शहर में कोरोना वायरस की दहशत का अंदाजा तो मात्र इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर में फैली एक अफवाह मात्र से हजारों लोगों की भीड़ एक साथ मास्क खरीदने के लिए मेडिकल स्टोरों पर दौड़ पड़ी , एकाएक मास्क की बिक्री में बढ़ोतरी देख तुरंत ही मेडिकल पर 10 मैं बिकने वाला मास्क 50 और 100 में बिकता हुआ दिखा और उसके बाद भी, लोगों की माने तो 2 से 4 घंटे में ही शहर के लगभग सभी मेडिकल स्टोरों पर मास्क खत्म हो गए और तमाम लोगों को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा किंतु स्वास्थ्य विभाग की माने तो अभी तक जनपद जालौन में कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी मरीज नहीं है पूरा स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस के प्रति अलर्ट है और जनपद में लोगों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है साथ ही अफवाहों से दूर रहने की भी सलाह दी गई है। हालांकि आज बड़े स्तर पर मेडिकल स्टोर द्वारा मास्क के डिमांड आर्डर लगाए गए हैं उन्हें उम्मीद है कि आगे भी मास्क की बिक्री चरम पर रहेगी, अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर आगे क्या कदम उठाता है
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know