Top News

कोरोना वायरस से उत्तर प्रदेश में महामारी घोषित,22तक स्कूल,कॉलेज बंद

कोरोना वायरस से उत्तर प्रदेश में महामारी घोषित,22तक स्कूल,कॉलेज बंद!



उत्तर प्रदेश न्यूज21(औरैया)

लखनऊ, जे एन यू! चीन से फैले कोरोना वाइरस ने भारत मे बहुत ही बड़ा रूप ले लिया है,इस वायरस के चलते,विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसको महामारी घोषित कर दिया है,
इसके चलते मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश के डिप्टी सीएम श्री केशव प्रसाद जी मौर्य व डॉ.श्री दिनेश शर्मा जी तथा स्वास्थ्य अधिकारी जय प्रताप सिंह,शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना तथा अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ मिलकर करीब करीब डेढ़ से दो घंटे तक वार्तालाप की!
इस वायरस के बढ़ रहे खतरे तथा उसकी चलते प्रकोप को देखकर सरकार अलर्ट मोड़ में आ गई  है, इसी खतरे को देखते हुये,राजधानी में बेसिक शिक्षा से उच्च शिक्षा तथा अन्य सभी शिक्षण संस्थान 22 मार्च तक बंद रहेंगे! केवल वो विद्यालय खुलेंगे, जिनमे हाइस्कूल और इंटरमीडिएट व अन्य बोर्डो की परीक्षाएं चल रही है! उप के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस कोरोना वायरस के फैलने पर रोक के लिए, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी! जिसके उपरांत लिए गया फैसला, 
                   सीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री जी ने सभी अधिकारियों के साथ करीबन दो घंटे की बैठक की उसके उपरान्त वायरस को महामारी घोषित कर,सभी छोटे बड़े शिक्षण संस्थानों को 22मार्च तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए, तथा जहाँ पर बोर्ड के एग्जाम चल रहे है,केवल वही विद्यालय परीक्षा के समय तक ही खुलेंगे, अगर ऐसा ही चलता रहा तो,जो परीक्षाएं शुरू नही हुई है, तो वो आगे टाली जाएगी! देश में करीब करीब छः से सात दर्जन लोग इसकी चपेट में आ चुके है,प्रदेश में भी इसका कुछ खास असर सामने आ रहा है!
 सीएम कार्यालय की बैठक में उपस्थित रहे,चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना जी ने कहा कि यह कोरोना वायरस एक महामारी है परंतु इससे डरने या भयभीत होने की आवश्यकता नही है! हम लोग इससे उबरने में बहुत सक्षम है!

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने